CG : बावन परियो पर जंगल में लगा रहे थे दांव, लाखो की नकदी सहित कार के साथ एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार

पेंड्रा : मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर जंगल में जुआ के फड़ पर पुलिस ने छापामार करने की कार्रवाई की है जिसमें दोनों राज्यों के 4 जिलों शहडोल, मनेंद्रगढ़, पेंड्रा अनूपपुर के नामी गिरामी 1 दर्जन जुआरी पकड़ाए हैं जबकि कई जुआरी भागने में कामयाब हो गए हैं।

जिले की एसपी भावना गुप्ता को मरवाही पेंड्रा और गौरेला के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में अंतरराज्यीय स्टार पर बड़े पैमाने पर जुआ खिलाए जाने की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर साइबर और मरवाही पुलिस टीम ने मरवाही के धरहर के जंगल में चल रहे जुआ के फड़ पर छापा मार कार्रवाई कर घेरा बंदी करते हुए दोनों राज्यों के रहने वाले 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2 लाख 23 हजार रुपए नगद सहित 2 कार भी जब्त किया गया है।

इन सभी पकड़े गए जुआरियों में कई जुआरी आदतन है जो बड़े जुआरी के रूप में शामिल किए जाते हैं। मरवाही में काफी समय से अंतरराज्यीय जुआ चलने की काफी शिकायतें मिल रही थी पर पहले के थाना प्रभारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी अब नव पदस्थ एसपी के संज्ञान में आने के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा गौरेला में भी जंगलों में जुआ चलने की शिकायतें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button