खतरनाक स्टंट कर रहे बाइकर्स गैंग को पुलिस ने पकड़ा, मंगवाई माफी, स्टंटबाज बोले- अब यातायात नियमों का हमेशा करेंगे पालन

रायपुर :  नवा रायपुर की सड़कों पर फर्राटा भरते हुए स्टंट करने वाले 16 बाइकर्स पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है। बाइकर्स गैंग की स्टंटबाजी का वीडियो, रील इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित होने के बाद पुलिस ने पिछले सात दिनों में उनके सीसीटीवी फूटेज निकलवाकर बाइक नंबर के आधार पर धरपकड़ की। पकड़े गए सभी बाइकर्स का माफी मंगवाते हुए पुलिस ने वीडियो जारी किया है। इसमें वे दूसरों को भी स्टंटबाजी न करने की सलाह दे रहे है। यही नहीं, इन स्टंटबाजों का तीन से चार हजार रुपये का चालान काटकर मौके पर ही जुर्माना वसूला गया।

यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह ने नवा रायपुर सड़कों पर लगातार बाइकर्स स्टंट कर इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर रहे हैं। इन 16 स्टंटबाजों पर क़ड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। ये बाइकर्स सड़कों में तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए स्टंट कर रहे थे। इस स्टंट में ये खुद की जान के अलावा सड़क में चलने वाले दूसरे लोगों की जान को भी खतरे में डालते हैं।

पुलिस ने इन युवकों पर की कार्रवाई

हेमंत कुमार ढीमर कोटा, जयप्रकाश जांगड़े मंदिर हसौद, सोमेश साहू चंगोराभांठा, संतोष कुमार भिमटे खमतराई, नरेंद्र जांगड़े मंदिर हसौद, मनीराम साहू अभनपुर, राजू सेन बजरंगनगर, भाला चंद भारती कोटा, आशीष साहू चंगोराभांठा, सुदामा सिंह बीरगांव समेत अन्य पर कार्रवाई की।

आइटीएमएस कैमरे से रखी जा रही नजर

स्टंटबाजों पर नवा रायपुर की सड़कों पर लगे आइटीएमएस कैमरे से नजर रखी जा रही है। खतरनाक ढंग से वाहन चलाकर स्वयं एवं दूसरों की जान को खतरे में डालने के कारण उनपर धारा 279 का केस भी दर्ज किया जा रहा है।इसके बाद भी स्टंट बाइकर्स की हरकते कम नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button