VIDEO : लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री ने छोड़ी कांग्रेस, भाजपा में हुए शामिल

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री (Vibhakar Shastri) ने कांग्रेस छोड़ दी है। वे आज ही भाजपा में शामिल हो गए। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले यह कांग्रेस को एक और झटका है।

बता दें, पिछले दिनों कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) में स्थान नहीं मिलने के बाद से वे नाराज बताए जा रहे थे। विभाकर शास्त्री पार्टी में अहम पदों पर रहे हैं। वे प्रियंका वाड्रा के सलाहकार भी रहे।

विरासत नहीं बचा पाए विभाकर शास्त्री

विभाकर शास्त्री ने कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 1998 में उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन महज 24,688 मत ही पा सके। वर्ष 1999 में फिर भाग्य आजमाया, जिसमें 95,000 और वर्ष 2009 में एक लाख मत हासिल कर पाए। तीन बार प्रयास के बाद भी वह अपने पिता (हरीकृष्ण शास्त्री ) की विरासत को नहीं सहेज पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds