छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान, लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बातें

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि ”लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। सभी सदस्य चुनाव का सामना करने के लिए तैयार हैं। जनता की आवाज बनकर वे 10 साल की केंद्र सरकार से सवाल पूछेंगे।” महंगाई, बेरोजगारी, किसान, छोटे उद्योग, महिला, नौजवान हर व्यक्ति पीड़ित है। 10 साल की जो रिपोर्ट कार्ड है उस पर हम चुनाव लड़ना चाहते हैं।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी, इसे लेकर बैठक भी हुई। इसके लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी भी दी गई है। हम यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे। छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। बता दें कि आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजीव भवन में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में कांग्रेस ने लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को रायपुर से प्रत्याशी बनाने पर चर्चा हुई तो वहीं, टीएस सिंहदेव को बिलासपुर से प्रत्याशी बनाने पर चर्चा की गई है।

 इसके अलावा भूपेश बघेल को राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाने पर चर्चा, दुर्ग या महासमुंद से ताम्रध्वज साहू के नाम पर चर्चा हुई है। वहीं, जांजगीर से शिव डहरिया के नाम पर चर्चा हुई है। कांकेर से मोहन मरकाम/फूलोदेवी नेताम के नाम पर चर्चा की गई है। इनके अलावा सरगुजा से अमरजीत भगत समेत 3 अन्य नामों पर भी चर्चा की गई है। कोरबा से सांसद ज्योत्सना महंत के नाम पर चर्चा हुई है। बस्तर से दीपक बैज के चुनाव लड़ने को लेकर संशय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button