खाने की तेल में आ सकती है गिरावट.. क्या है तेल तिलहनों का भाव…

रायपुर। ऐसी संभावना है कि आने वाले दिनों में खाद्य तेल में गिरावट आ सकती है। दिल्ली तिलहन बाजार में मंगलवार को कच्चे तेल और तिलहन की कीमतों में मिलाजुला रुख देखने को मिला। सोयाबीन तिलहन, क्रूड पाम ऑयल (सीपीओ) और पामोलिन तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, जबकि सोयाबीन डीगम (आयातित तेल) में गिरावट आई। सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, दिल्ली सोयाबीन तेल और इंदौर तेल और बिनौला तेल पिछले स्तर पर बंद हुए।

बाजार से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि नए साल की छुट्टियों के बाद वैश्विक बाजार पूरी तरह खुले नहीं हैं। मलेशिया के शेयर बाजार में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि शिकागो स्टॉक एक्सचेंज केवल रात के लिए खुला जब यह स्पष्ट हो गया कि व्यापारिक रुझान क्या है। मलेशियाई एक्सचेंज में बढ़त के कारण सीपीओ और पामोलिन क्रूड की कीमतें स्थिर रहीं। डीआयल्ड-केक की स्थानीय मांग होने से सोयाबीन तिलहन (सोयाबीन दाना एवं लूज) की कीमतें मजबूती के साथ बंद हुई।

सूत्रों ने  अनुसार कम आयात दर के कारण सोयाबीन डीगम तेल में गिरावट आई है। सामान्य तौर पर, इस समय बाजार में मांग कम है।  तेल की कम कीमतों के कारण खाद्य तेलों पर दबाव के बावजूद सर्दियों में स्थानीय हल्के तेलों की मांग के कारण सरसों, मूंगफली, दिल्ली सोयाबीन तेल और इंदौर तेल और बिनौला तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इस प्रकार है तेल तिलहनों के भाव –

  • सरसों तिलहन – 6,985-7,035 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली – 6,535-6,595 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,400 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,460-2,725 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों तेल दादरी- 13,950 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सरसों पक्की घानी- 2,125-2,255 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों कच्ची घानी- 2,185-2,310 रुपये प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,050 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,100 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 9,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन दाना – 5,700-5,800 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन लूज- 5,445-5,465 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

 

Back to top button