नई दिल्ली : हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा के बाद मथुरा जिले के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने हरियाणा की सीमा से लगे दिल्ली और उत्तर प्रदेश के जिलों को अलर्ट कर दिया है। पिछले 18 घंटों में तीन इनपुट दिल्ली और उत्तर प्रदेश को भेजे गए हैं, जिनमें पुलिस को सुझाव दिया गया है कि वो धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दें। साथ ही सोशल मीडिया और whatsapp ग्रुपों पर भी नजर रखें, जिनका इस्तेमाल पड़ोसी राज्यों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने के लिए किया जा सकता है।
केंद्रीय एजेंसियों ने हरियाणा की सीमाओं के करीब दिल्ली और यूपी के कुछ जिलों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि अन्य राज्यों में भी इस तरह की घटना हो सकती है। एक अन्य चेतावनी संदेश में कहा गया है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों के पास दंगा-रोधी उपकरण होने चाहिए।
मथुरा में ड्रोन से नजर
आगरा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) दीपक कुमार ने बताया, ‘‘चूंकि हरियाणा का मेवात इलाका मथुरा के कोसी, बरसाना और गोवर्धन पुलिस थाना क्षेत्रों के इलाकों से सटा हुआ है, इसलिए इन तीनों थानों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।” उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि पल-पल की स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारियों ने चौरासी कोस परिक्रमा के तीर्थयात्रियों से भी बातचीत की और उन्हें पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया क्योंकि परिक्रमा का कुछ हिस्सा हरियाणा से होकर गुजरता है।