रायपुर I दिशा पटानी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत स्पोर्ट्स बायोपिक एम.एस. धोनी से: द अनटोल्ड स्टोरी इस फिल्म में वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं।
2016 में रिलीज हुई इस फिल्म के बाद से ही फैंस उन्हें प्यार करने लगे थे।
लेकिन जब सोशल मीडिया पर इस सिंपल सी दिखने वाली लड़की के फैंस ने उनका बोल्ड लुक देखा तो फैन्स उनके दीवाने हो गए. दिशाक को भले ही फिल्मों में अपने काम से ज्यादा सफलता नहीं मिली हो, लेकिन दिशा ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोरी है। कभी अपने रिलेशनशिप की वजह से तो कभी अपने ब्रेकअप की वजह से एक्ट्रेस ने कई लोगों का ध्यान खींचा. सुर्खियों में बने रहने के लिए एक्ट्रेस ने फिल्मों के बाद सोशल मीडिया का सहारा लिया है और उनकी एक्टिंग भी सफल रही है. आज फैन्स उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
दिशा का सोशल मीडिया गेम हिट हो गया है
दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है। एक्ट्रेस ने फिल्मों से बाहर सोशल मीडिया पर जो खेल शुरू किया है वह बहुत बड़ा है। दिशा पाटनी के इंस्टाग्राम पर
55.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर इतना प्यार मिलने की वजह दिशा की एक्टिंग टैलेंट के साथ-साथ उनका एक से बढ़कर एक दिलकश फोटो और वीडियो पोस्ट करना है।
तस्वीरें देखने के बाद फैन्स पागल हो रहे हैं
हाल ही में दिशा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिन्हें देखकर उनके फैन्स के होश उड़ गए।
इन तस्वीरों में दिशा ने अपने फुल स्लीव स्वेटर को कुछ इस तरह से स्टाइल किया है कि लोग इन तस्वीरों पर कमेंट कर पागल हो रहे हैं। फोटो में दिख रहा दिशा का शॉर्ट हेयर स्टाइल और अलग-अलग कपड़ों का स्टाइल फैंस के कमेंट कर रहा है.
दिशा के इस अंदाज को देखकर जहां कुछ लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे वहीं कुछ लोगों ने उनके इस लुक को लेकर उन्हें ट्रोल भी किया.
आपको बता दें कि दिशा पाटनी इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ अफेयर की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उनके नए बॉयफ्रेंड (अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक) ने अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।