प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लाएगी सुनामी, 4 लाख 70 हजार टिकटें अब तक बिकी

मुंबई : आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर 2023 की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने जा रही है। इस फिल्म की पहले वीकेंड की 4 लाख 70 हजार से ज्यादा टिकटें एडवांस में बुक हो चुकी है। इस फिल्म में प्रभास और कृति सेनन की अहम भूमिका है। यह फिल्म 16 जून को 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है।

आदिपुरुष को बॉक्स ऑफिस पर कैसी शुरुआत मिलने जा रही है?

आदिपुरुष को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत मिलने जा रही है। लेटेस्ट एडवांस बुकिंग के नंबर काफी उत्साहजनक है। फिल्म की अब तक 4 लाख 70 हजार से ज्यादा टिकटें बिक चुकी है। ट्रेन एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि 16 जून के बाद बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है,

“आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग नेशनल चैन पीवीआर और आईनॉक्स में गुरुवार 11:00 बजे तक हिंदी और तेलुगु वर्जन की 479811 टिकटो की हैं। सिनेपोलिस की टिकटों की बिक्री के आंकड़ों का अभी इंतजार है। बॉक्स ऑफिस पर सुनामी अपलोड हो रही है।”

तरण आदर्श ने टिकट बिक्री का ब्रेकअप भी दिया है। उन्होंने आगे लिखा है,

“शुक्रवार की पीवीआर ने 126050 टिकटें बेचीं है। वहीं, आईनॉक्स ने 96502 टिकटें बेचीं है। इसके चलते कुल 222552 टिकटें बिकी है। शनिवार की पीवीआर ने 83596 और आईनॉक्स ने 55438 टिकटें बेचीं है। इसका कुल योग 139034 होता है। वहीं, रविवार की पीवीआर ने 69279 टिकटें बेचीं हैं। वहीं, आईनॉक्स ने 48946 टिकटें बेची हैं। इसका कुल 118225 होता है।”

प्रभास की फिल्म का कलेक्शन सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में कैसा होगा?

तरण आदर्श ने इस बात की भी जानकारी दी है कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिंगल स्क्रीन थिएटर और मल्टीप्लेक्स में भी शानदार होगा। फिल्म तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी अच्छी कमाई करने वाली है। इसका कारण यह है कि वहां पर प्रभास की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ” आदिपुरुष का रेवेन्यू नेशनल चैनल में भी काफी अच्छा होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button