मुंबई : रणबीर-आलिया, कटरीना-विक्की और सिद्धार्थ-कियारा के बाद बॉलीवुड के गलियारों से इन दिनों तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रिलेशनशिप की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में ‘लस्ट स्टोरीज-2’ एक्ट्रेस ने विजय वर्मा संग अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था।
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान विजय वर्मा को अपना हैप्पी प्लेस बताया था। तमन्ना के बाद अब ‘दहाड़’ एक्टर विजय वर्मा ने भी बिना एक्ट्रेस का नाम लिए बिना उनके साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। विजय वर्मा ने एक्ट्रेस पर भरपूर प्यार लुटाया है।
विजय वर्मा ने कहा-जिंदगी में प्यार ही प्यार है
यूट्यूबर जेनिका सीक्वेइरा को दिए गए इंटरव्यू में विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया के साथ अपने रिश्ते पर बात की। हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस का नाम नहीं लिया। विजय वर्मा ने इस इंटरव्यू में कहा, “आप चीजों के बारे में तब बात करते हैं, जब उसका सही समय होता है।
हालांकि, मैं आपसे इस वक्त बस ये कह सकता हूं कि इस वक्त मेरी जिंदगी में ढेर सारा प्यार है और मैं बहुत खुश हूं”। विजय वर्मा ने इस इंटरव्यू में ये भी बताया कि आखिरकार वह क्यों नहीं चाहते हैं कि लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं एक एक्टर के तौर लोग मेरे काम के बारे में बात करे, मेरी निजी जिंदगी से ज्यादा”।
गोवा में पहली बार दोनों को किया गया था स्पॉट
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की गोवा में पार्टी करते हुए एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें रिपोर्ट्स की मानें तो ये कपल एक-दूसरे को किस करता हुआ नजर आया था। इससे पहले खुद विजय वर्मा के दोस्त और एक्टर गुलशन देवैया ने हिंदुस्तान टाइम्स दिए इंटरव्यू में ये बताया था कि, ‘कुछ तो है, क्या है ये नहीं पता। उन दोनों की केमिस्ट्री बहुत ही अच्छी है।
निश्चित तौर पर इसका कोई न कोई मतलब तो होगा’। आपको बता दें कि ‘लस्ट स्टोरीज-2’ में तमन्ना भाटिया विजय वर्मा का लव इंटरेस्ट निभा रही हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में तमन्ना भाटिया ने 18 साल के करियर में पहली बार ऑनस्क्रीन किस किया है।