heml

नस्लवादी दुर्व्यवहार के कारण ऑस्ट्रेलिया के टॉप ABC जर्नलिस्ट स्टेन ग्रांट ने छोड़ा अपना शो

सिडनी : नस्लवादी दुर्व्यवहार का सामना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के टॉप जर्नलिस्ट ने अपना शो छोड़ दिया है। एबीसी के पत्रकार स्टैन ग्रांट ने बताया कि नेशनल ब्रोडकास्टर ने ट्वीटर पर नस्लीय दुर्व्यवहार को लेकर एक शिकायत दर्ज की है।

बता दें कि स्टैन ग्रांट ने किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक के एबीसी कवरेज के दौरान स्वदेशी आस्ट्रेलियाई लोगों के ब्रिटेन के औपनिवेशिक उत्पीड़न का मुद्दा उठाया था। इसी को लेकर उन्होंने कहा कि मीडिया ने उनकी कवरेज को झूठ और शब्दों को तोड़-मरोड़ कर और घृणा से भरे रूप में पेश किया।

मीडिया ने पेश किया एकतरफा बयान

कुछ रूढ़िवादी मीडिया द्वारा एकतरफा बयान पेश करने के कारण स्टैन ग्रांट की भारी आलोचना की गई थी। ग्रांट ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सच्चाई पेश की थी और बताया था की स्वदेशी लोगों में अभी भी कारावास और गरीबी की उच्चतम दर है।

शो छोड़ने का एलान करने के साथ ही ग्रांट ने लिखा कि एबीसी के प्रोड्यूसर ने मूझे अतिथि के रूप में राज्याभिषेक कवरेज पर आमंत्रित किया था। लेकिन, मेरे बारे में बोले गए झूठे बयानों को लेकर कोई भी पब्लिक सपोर्ट में नहीं आया। एबीसी के एक भी अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से मेरे बारे में लिखे या बोले गए झूठ का खंडन नहीं किया।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने किया ग्रांट का सपोर्ट

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने स्टैन ग्रांट को अपना समर्थन देते हुए कहा कि आप बिना गाली-गलौज के अलग-अलग विचारों के लिए सम्मान रख सकते हैं। ग्रांट के समर्थन में उनके कई सहकर्मी भी आए है। शो को छोड़ने के बाद ग्रांट ने कहा कि नस्लवाद एक क्राइम और हिंसा है और मैंने यह कई बार सह लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button