क्या गुंडा बनेगा रे तू! घर में स्कूटी चुराने घुसे थे दो चोर, अपनी भी छोड़कर भागने को हुए मजबूर

Scooty Stealing Funny Video: एक चोर से बेहतर हाथ की सफाई आखिर कौन कर सकता है। लेकिन कभी-कभी उनके पैंतरे भी फेल हो जाते हैं। ऐसा तब होता है जब सामने वाला उनसे सौ कदम आगे हो। दो चोरों के साथ ऐसा ही वाकया हुआ, जिसे देखने के बाद हंसते-हंसते आपका पेट दर्द हो जाएगा।

भाग खड़े हुए चोर!

चोरी के इस वायरल वीडियो को ट्विटर यूजर (@Ambrish89) ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आए थे स्कूटी चोरी करने… अपनी भी छोड़कर चले गए’। वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि काले रंग की स्कूटी पर सवार दो चोर एक घर के सामने रुकते हैं। फिर उनमें से एक घर का गेट खोलकर अंदर दाखिल होता है और दूसरा अंदर खड़ी स्कूटी को बाहर निकालने लगता है।

पर ये क्या… चोरों के गेट से बाहर निकलते ही अंदर से एक अंकल दौड़ते हुए आते हैं। उन्हें देखकर दोनों चोर अपनी और चोरी की हुई स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश करने लगते हैं। लेकिन भई अंकल कहां छोड़ने वाले… वो तुरंत चोर को पकड़कर पीटने लगते हैं। यही नहीं उनका साथ देने के लिए गली-मोहल्ले के लोग और परिवार के 6-7 लोग भी आ जाते हैं। इस तरह से सभी मिलकर चोर को खदेड़ने में कामयाब रहते हैं।

ये रहा वायरल वीडियो-

ये चोर फ्रेशर्स होंगे!

23 अप्रैल को ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस पर 25 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और लगभग 2 हजार लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक ने कहा, ‘तू क्या चोर बनेगा रे तू’। दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘ये बढ़िया था गुरू’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ओखली में सिर देना’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button