जब ट्रैफिक जाम में फंसे वित्त मंत्री OP Choudhary, तब कार्यकर्ता की एक्टिवा पर बैठकर पहुंचे अपने बंगले

OP Choudhary / रायपुर। राजधानी रायपुर मे भाजपा द्वारा आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा के दौरान एक अनोखा और प्रेरणादायक दृश्य सामने आया। तेलीबांधा (मरीन ड्राइव) से जयस्तंभ चौक तक निकाली गई इस यात्रा में शामिल मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों का काफिला अचानक भारी ट्रैफिक जाम में फंस गया। इसी दौरान छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का काफिला भी नगर घड़ी चौक के पास रुक गया।
स्थिति को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) रायपुर के उपाध्यक्ष अश्वनी विश्वकर्मा ने अपनी एक्टिवा से वित्त मंत्री को शंकर नगर स्थित बंगले तक पहुंचाने का प्रस्ताव दिया, जिसे मंत्री चौधरी ने सहर्ष स्वीकार किया। इसके बाद ओपी चौधरी बिना किसी औपचारिकता के आम नागरिक की तरह एक्टिवा पर सवार होकर नगर घड़ी चौक से शंकर नगर बंगले तक पहुंचे।
इस पूरे अनुभव को लेकर अश्वनी विश्वकर्मा ने फेसबुक पर एक पोस्ट भी साझा किया। उन्होंने लिखा कि यात्रा के समापन पर जब सभी मंत्री ट्रैफिक में फंस गए थे, तब वित्त मंत्री ने बिना हिचक साधारण दोपहिया वाहन पर सफर किया। इस दौरान उन्हें मंत्री चौधरी का मार्गदर्शन भी मिला और करियर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें जानने का अवसर मिला।
अश्वनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ की मिट्टी से जुड़े, जमीन से उठे और सहज व्यवहार के धनी ओपी चौधरी का यह रूप न केवल युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि एक जनसेवक की सच्ची पहचान भी है।
गौरतलब है कि यह तिरंगा यात्रा हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सम्मान में आयोजित की गई थी। इस आयोजन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, साधु-संत, सर्व समाज और सैनिक परिवारों ने भाग लिया।