CG : कुख्यात बदमाश ने सराफा कारोबारी की कनपटी पर तानी पिस्टल, दहशत में कारोबारी ने बंद की दूकान

रायपुर। एकता चौक में महाकालेश्वर ज्वेलर्स के संचालक मुकेश सोनी को जिलाबदर रह चुके निगरानीशुदा बदमाश यासीन अली ईरानी के गुर्गों ने 5 फरवरी को कारोबारी की दुकान में उसकी कनपटी पर बदूंक रख कर उसे धमकाया है। महिला ग्राहक आने पर उसकी जान बाल बाल बची। धमकी के 8 दिन बाद से वह दुकान बंद कर खौफ में जी रहे हैं। लेकिन थाना पुलिस उसकी मूल शिकायत दर्ज करने की बजाए कारोबारी से ही सबूत देने कह रही है। कारोबारी का आरोप है की यासीन अली ईरानी उन पर उधारी में सोने की दो अंगूठियां बनाने का दबाव डाल रहा था।

कारोबारी ने उसे 75 प्रतिशत पैसा एडवांस मांगा था। यासीन लगातार उस पर दबाब डालता रहा, मना करने पर 5 फरवरी को दो युवक उसकी दुकान पहुंचे। अंदर आकर उसके कनपटी पर माउजर तान दी और पूछा की कहां गोली मारें, इस बीच दोनों ने यासीन को फोन भी किया, लेकिन तभी दुकान में ग्राहक आ गए और दोनों दुकान से निकल गए। जिसका सीसीटीवी फूटेज भी है। कारोबारी का कहना है की पुलिस ने शिकायत से पिस्टल वाली घटना दर्ज नहीं की और मामूली धारा पर दोनों युवकों पर अपराध दर्ज किया।

जबकि यासीन का नाम एफआईआर में नहीं लिखा गया। वहीं थाना प्रभारी का कहना है की मामले में दो आरोपी फरार हैं। दोनों के पकड़े जाने पर आगे की कार्रवाई होगी। दुकान के बाहर की सड़क का फूटेज मिला है, जिसमें पिस्टल की पुष्टि नहीं हो रही है। हालाकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button