चिढ़ाने की सजा मौत: मंदिर जा रही नाबालिग को कुएं में फेंककर पत्थरों से मारा
नवरात्रि के पावन पर्व पर खजुराहो में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। राजनगर थाना क्षेत्र में एक 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची की उसके चचेरे भाई के साथ मंदिर में दिया जलाने जाते समय हत्या कर दी गई।
मध्य प्रदेश के खजुराहो में राजनगर थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां नवरात्रि के आठवें दिन मंदिर में दिया रखने जा रही 9 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना तब घटी जब बच्ची अपने चचेरे भाई के साथ मंदिर जा रही थी। गांव के एक अधेड़ शख्स, गोवर्धन ने बच्ची को पकड़कर कुएं में फेंक दिया और उसके बाद सिर पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हमले के दौरान बच्ची का चचेरा भाई किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहा, लेकिन उस पर भी पत्थर से हमला किया गया, जिससे उसके हाथ में चोट आई। चचेरे भाई ने तुरंत अपने परिवार को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर पुलिस बल के साथ खजुराहो एसडीओपी डॉ. शर्मा मौके पर पहुंचे और नाबालिग के शव को बरामद कर राजनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने आरोपी गोवर्धन को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी बच्चों के द्वारा चिढ़ाए जाने से नाराज था, जिसके चलते उसने यह भयावह कदम उठाया।
नाबालिग बच्ची अपने दादा-दादी और चाचा के साथ गांव में रहती थी, जबकि उसके माता-पिता दिल्ली में काम करते हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।