नदी में डूबने से 10वीं के छात्र की मौत, पैर फिसलने से गहरे पानी में समाया

जगदलपुर : जिले में नदी में डूबने से सोमवार सुबह 10वीं के छात्र की मौत हो गई। छात्र अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। इस दौरान गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक, अघनपुर निवासी प्रशांत ठाकुर (17) पुत्र स्व. रूपेंद्र ठाकुर घर के पास ही रहने वाले अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ नहाने के लिए कुदालगांव में इंद्रावती नदी पर गया था। वहां सभी लड़के नहाने के लिए नदी में उतरे। इसी दौरान प्रशांत गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देखकर दोस्त बाहर निकले और आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगाई। इस पर लोग बचाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन तब तक प्रशांत डूब चुका था। इसके बाद उसके शव को बाहर निकाला गया।