रायपुर- राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर युवक की बेरहमी से पिटाई करने वालों को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जीआरपी ने जल्द से जल्द एक्शन लेते हुए बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा और सुनील शुक्ला समेत आशुतोष पटेल को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर जेल भेजा दिया गया है।
बता दें, युवक पर एक बिस्किट पैकेट चोरी करने का आरोप लगा था। जिसे उसने भूख की वजह से दुकान से चोरी कर लिया था। बस इतनी सी बात में वहां मौजूद लोग गुस्से में आए और उसे रेलवे स्टेशन से घसीटते हुए बाहर की तरफ लेकर चले गए। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। आप भी देखें किस तरह से छोटी सी चोरी करने पर युवक को बेरहमी से मारा गया है।