रायपुर : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। युवक नीरज कामरानी ने सुसाइड नोट में दो महिलाओं के नाम जिक्र किया है। पुलिस ने दोनों महिलाओं को बुलाकर उनके बयान दर्ज करवाए हैं।
पुलिस के अनुसार कमला लछेदानी और सविता बजाज का बयान दर्ज किया गया। उसके आधार पर आगे की जांच होगी। तेलीबांधा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीरज के सुसाइड नोट और उसकी मां के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर दोनों महिलाओं से पूछताछ की गई है। कमला लछेदानी और सविता बजाज ने अपने बयान में कहा है कि बीसी का पैसा था। उसी पैसे की मांग काफी दिन पहले की गई थी। हाल में अभी किसी से पैसे की मांग नहीं की गई है।
हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से करवाई जाएगी जांच
मृतक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसकी जांच के लिए पुलिस हैंड राइटिंग एक्सपर्ट को जांच के लिए भेजेगी। राइटिंग मिलान के अलावा नीरज के मोबाइल फोन को भी जांच के लिए भेजा जाएगा। उसकी किससे कितनी बार बात हुई है।