आखिर क्यों की थी BJP के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने गन लइसेंस के लिए आवेदन…?

bjp के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मिली गन लइसेंस, वजह यह थी...

रायपुर। भाजपा से निलंबित नूपुर शर्मा को गन लाइसेंस मिल  गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें यह लाइसेंस आत्मरक्षा के लिए मिला है. कहा जाता है कि शर्मा ने बंदूक के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था क्योंकि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।

पैगंबर मुहम्मद के बारे में विवादित टिप्पणी की गई थी…

आपको बता दें कि पिछले साल मई में एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसका देश भर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विरोध हुआ था. नूपुर की इस टिप्पणी का देश के कई राज्यों में विरोध हुआ तो कई मुस्लिम देशों ने भी इस बयान की निंदा की. बढ़ते विवाद को देखते हुए नूपुर शर्मा ने अपनी टिप्पणी वापस ले ली और कहा कि उनकी टिप्पणी का उद्देश्य किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था, बल्कि एक टीवी चैनल पर शिव के उपहास करने का खंडन था।

यह भी पढ़े – RRR ने किया एक बार फिर धमाका…! शाहरुख़ खान, विवेक अग्निहोत्री सहित क्या बोले ये सितारे

टिप्पणी का समर्थन करने वाले दो लोगों की हुई हत्या…

नुपुर शर्मा के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। नूपुर के कमेंट का समर्थन करने वालों को धमकियां भी मिलीं. विवाद से कम से कम दो हत्याओं को जोड़ा गया है। विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन करने वाले फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे की जून में महाराष्ट्र के अमरावती में हत्या कर दी गई। इसके कुछ दिनों बाद उदयपुर में सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक दर्जी की उसकी दुकान में हत्या कर दी गई ।

Published By- Komal Sen

Back to top button