Job Mela : LIC, फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कम्पनियाँ ले रही भर्तियां…

LIC , फ्लिपकार्ट जैसी और भी अन्य कम्पनियाँ देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए आवेदन आमंत्रित किये है।

 रायपुर। काम की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भरतपुर जिला  रोजगार कार्यालय (District Employment Office) द्वारा 13 जनवरी को रोजगार कार्यालय (District Employment Office, लोहागढ़ किला) में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. देश की कई नामी कंपनियों ने आवेदन मँगाए है। बेरोजगार युवा कंपनियों के जरिए कई नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदकों की उम्र 21 वर्ष से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेले में फ्लिपकार्ट, मीडियाटेक टेंपल, डिवाइन वर्ल्ड करियर जंक्शन, हेल्थ केयर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, अकाल सॉल्यूशन लिमिटेड, दिगंबर फाइनेंस जैसी निजी क्षेत्र की कंपनियों ने ऑफिस एक्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन मांगे हैं. . उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट ने 10वीं पास, मीडियाटेक टेंपल, डिवाइन वर्ल्ड करियर जंक्शन और दिगंबर फाइनेंस जयपुर स्नातक पास और हेल्थ केयर ने हेल्पर के पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है।

इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष..

इनके अलावा जेट फोर्स प्रा. अकाल सॉल्यूशन लिमिटेड जयपुर में सुरक्षा गार्ड के पद के लिए 10वीं पास, भारतीय जीवन बीमा निगम भरतपुर के पद के लिए ग्रेजुएट पास और 10वीं पास/आईटीआई योग्यता हेल्पर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन सभी कंपनियों ने केवल पुरुषों से ही आवेदन मांगे है।

यह भी पढ़े – रायगढ़ उपचुनाव परिणाम : रायगढ़ उपचुनाव में आखिर किसने मारी बाज़ी…?

अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र, फोटोकॉपी का एक सेट, चार फोटो, व्यक्तिगत विवरण, शिक्षा, जन्म तिथि, पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, 4 पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड के साथ सुबह 10 बजे शिविर में पहुंचें। . यह भी बताया गया कि उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा।

 

Back to top button