केंद्र का पैसा आखिर कहा जा रहा है?जनता बेहाल,सीएम व मंत्री मालामाल : अजय चंद्राकर
भूपेश सरकार गरीबो को उनके मुलभुत अधिकारों से रख रही है वंचित : अजय चंद्रराकर
रायपुर| पूर्वमंत्री एवं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने भूपेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक शुद्शध पेयजल का वादा किया लेकिन भूपेश सरकार गरीबो को उनके मुलभुत अधिकारों से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए सोशल मिडिया में ट्वीट किया है|
पूर्वमंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर आगे लिखा कि “पता चला कि ठेकेदारों का करोड़ो पैसा लगवाकर अधिकारी कह रहे है कि आपको भुगतान के लिए पैसा नहीं है,केंद्र का पैसा आखिर कहा जा रहा है? जनता बेहाल, सीएम व मंत्री मालामाल?