कब मनाया जाएगा बैसाखी पर्व, जानिए सही तारीख और महत्व

सभी धर्मों की अलग-अलग मान्यताएं और त्योहार होते हैं। जल्द ही सिख समुदाय का नया साल जिसे लोग बैसाखी के नाम से जानते हैं, शुरू होने वाला है। इस साल यह 13 अप्रैल 2024 को मनाया जाएगा। सिखों के लिए यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। हर साल बैसाखी पर्व पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास दिन पर सिख धर्म के लोग परिवार, दोस्तों के साथ इकट्ठा होते हैं और विशेष बैसाखी व्यंजनों का आनंद लेते हैं।
बैसाखी का महत्व
लोग इस दिन को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस दिन सिख, गुरुद्वारों में कीर्तन आदि करने जाते हैं। साथ ही कई जगहों पर जुलूस भी निकाले जाते हैं। बैसाखी पर गुरुद्वारों को विशेष रूप से सजाया जाता है और मत्था टेकने के बाद प्रियजनों को कड़ा प्रसाद दिया जाता है।
इस तरह मनाया जाता है बैसाखी पर्व
सिखों और हिंदुओं द्वारा भारत के अन्य हिस्सों में भी बैसाखी बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है।
बैसाखी के दिन की शुरुआत सिख गुरुद्वारों में भजन और प्रार्थना से होती है।
इस खास दिन पर नए कपड़े पहने जाते हैं और गुरुद्वारे में मत्था टेका जाता है।
इस उत्सव को सड़कों पर जुलूसों, गीतों और नृत्यों द्वारा भी चिह्नित किया गया है।
इस दिन अपना उत्साह व्यक्त करने के लिए पुरुष भांगड़ा करते हैं और महिलाएं पंजाब का पारंपरिक लोक नृत्य गिद्दा करती हैं।
इसके साथ ही लोग घरों में सरसों का साग और मक्के की रोटी समेत अन्य पंजाबी व्यंजन बनाते हैं।