एक लाख रुपये डाउन पेमेंट कर मारुति स्विफ्ट फाइनैंस कराने पर कितनी मासिक किस्त और ब्याज, देखें सारी जानकारी

नई दिल्ली : भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली फैमिली कारों में से एक स्विफ्ट (Maruti Swift) अपने शानदार लुक, फीचर्स और धांसू माइलेज की वजह से खूब बिकती है। हम आपको अक्सर अलग-अलग कार मॉडल्स की ईजी फाइनैंस से जुड़ी डिटेल बताते हैं और इसी कड़ी में आजमारुति स्विफ्ट के बेस मॉडल और टॉप सेलिंग मॉडल पर मिलने वाले कार लोन, डाउनपेमेंट, ईएमआई के साथ ही ब्याज दर के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

कीमत और खासियत पहले जान लें

मारुति सुजुकी स्विफ्ट आपको बस एक लाख रुपये के डाउनपेमेंट पर भी मिल जाएगी। इसके बाद आपको कुछ साल के लिए हर महीने एक निश्चित राशि आसान मासिक किस्त के रूप में देनी होगी। फिलहाल सबसे पहले आपको बता दें कि स्विफ्ट को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 11 वेरिएंट्स में बेचा जाता है। स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.03 लाख रुपये है। इस हैचबैक में 1197 cc का पेट्रोल इंजन लगा है। स्विफ्ट सीएनजी विकल्प में है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध मारुति सुजुकी स्विफ्ट की माइलेज 22.56 kmpl से लेकर 30.90 km/kg तक है।

Maruti Swift LXI Loan EMI Option

मारुति स्विफ्ट एलएक्सआई की प्राइस, लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई डिटेल बताएं तो सबसे पहले आपको ये बता दें कि बेस वेरिएंट स्विफ्ट एलएक्स की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 6,58,244 रुपये है। आप अगर इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो 9 पर्सेंट इंट्रेस्ट रेट पर आपको 5,58,244 रुपये कार लोन लेना होगा। आप अगर 5 साल तक के लिए लोन कराते हैं तो फिर आपको हर महीने 11,588 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। स्विफ्ट के बेस मॉडल को फाइनैंस कराने पर 5 साल में 1.37 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।

Maruti Swift VXI Loan EMI Option

मारुति सुजुकी स्विफ्ट वीएक्सआई पेट्रोल मैनुअल टॉप सेलिंग मॉडल है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 6.95 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 7,81,982 रुपये है। आप अगर इसे एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 6,81,982 रुपये कार लोन लेना होगा। लोन अगर 5 साल के लिए कराते हैं और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 14,157 रुपये ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। स्विफ्ट वीएक्सआई फाइनैंस कराने पर आपको 5 साल में 1.67 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज के रूप में देने होंगे।

Disclaimer- स्विफ्ट के ये दोनों वेरिएंट फाइनैंस कराने से पहले आप नजदीकी मारुति सुजुकी एरिना शोरूम में जाकर कार लोन और ईएमआई डिटेल्स जरूर चेक कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button