West Bengal Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: किसके खाते में जाएंगी पश्चिम बंगाल की 42 सीटें, देखें एग्जिट पोल के नतीजे

नईदिल्ली। West Bengal Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 में सभी सात चरणों का मतदान हो चुका है। अब सभी को चार जून को आने वाले नतीजों का इंतजार है। यहां हम बता रहे हैं कि खबरीराम के एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी को 22-26, टीएमसी को 14-18, कांग्रेस को 1-2 सीटें मिल सकती हैं। लेफ्ट का खाता खुलना मुश्किल लग रहा है।

खबरीराम का सबसे बड़ा, सबसे भरोसेमंद EXIT POLL 19 अप्रैल से ही शुरू हो गया था। 7वें राउंड की वोटिंग तक लाखों लोगों की राय ली गई। खबरीराम की टीम ने 1,79,190 लोगों ने बात की। इसमें 92,205 पुरुषों और 86,985 महिलाओं ने अपनी बात रखी। सैंपल में हर वर्ग के लोग हैं, हर तबके के लोग हैं। यह EXIT पोल सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया।

पश्चिम बंगाल की 42 सीटों का एग्जिट पोल
पार्टी संभावित सीटें
बीजेपी 22-26
टीएमसी 14-18
कांग्रेस 1-2
लेफ्ट 0-0

2019 के नतीजे
पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरण में मतदान हुआ है। पहले चरण और दूसरे चरण में तीन-तीन सीटों पर वोटिंग हुई, जबकि तीसरे चरण में चार सीटों पर मतदान हुआ। चौथे चरण में आठ, पांचवें चरण में सात, छठे चरण में आठ और सातवें चरण में नौ सीटों पर मतदान हुआ। 2019 में यहां तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी के खाते में 18 और कांग्रेस के खाते में दो सीटें आई थीं। पिछले चुना में यहां बीजेपी को 16 सीट का फायदा हुआ था, जबकि टीएमसी को 12 और कांग्रेस को दो सीट का नुकसान हुआ था। यहां टीएमसी विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव नहीं लड़ी है। हालांकि, नतीजे आने के बाद ममता ने साथ आने के संकेत दिए हैं।

बीजेपी को फायदा
पश्चिम बंगाल में 2019 के नतीजों से तुलना करें तो भारतीय जनता पार्टी को फायदा होता दिख रहा है। बीजेपी की सीटों की संख्या 18 से बढ़कर 22-26 तक पहुंच रही है। वहीं, टीएमसी को नुकसान हुआ है और इसकी सीटें 22 से घटकर 14-18 के बीच रह सकती हैं। कांग्रेस को 2019 में भी दो सीटें मिली थीं और इस बार भी पार्टी अपना पुराना प्रदर्शन दोहरा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button