देखे Video : बब्बर शेर पर दरयाई घोड़ों ने किया हमला, ‘जंगल के राजा’ ने जान बचाने के लिए अपनाई ये तरकीब

शेर को ‘जंगल का राजा’ माना जाता है। उसके सामने इंसानों की ही नहीं, तमाम जानवरों की घिग्घी बंद जाती है। लेकिन जब कोई जानवर अपने इलाके में होता है या झुंड में, तो भैया… वह शेर से भिड़ जाता है। ताजा वीडियो इसी का सबूत है। सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप को देखकर लोग हैरान हैं।

क्योंकि उन्होंने सोचा नहीं था कि पानी के खूंखार शिकारी दरियाई घोड़ा भी शेर को भागने पर मजबूर कर सकता है। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शेर नदी में मौजूद एक पत्थर पर फंसा हुआ है। उसे दरियाई घोडों का झुंड घेर लेता है। जब एक हिप्पो उस पर हमला करता है तो शेर तुरंत पानी में झलांग मारता है और भागने के लिए तेजी से दौड़ने लगता है।

जब नदी में फंस गया बब्बर शेर

यह वीडियो 1.18 मिनट का है, जिसमें हम बब्बर शेर को नदी में मौजूद एक बड़े से पत्थर पर फंसा हुआ देख सकते हैं। जैसे ही पानी के शिकारी (दरियाई घोड़ों) की नजर शेर पर पड़ती है तो वे जंगल के किंग को घेर लेते हैं। शेर घबराने लगता है। वह खुद को बचाने की तरकीब सोचने लगता है। इतने में एक विशालकाय हिप्पो उस पर अटैक कर देता है।

दरियाई घोड़े से खुद को बचाने के लिए शेर पानी में छलांग लगा देता है और तेजी से तैरते हुए किनारे की तरफ बढ़ता है। इस पूरी घटना को जंगल सफारी पर गए लोगों ने कैमरे में फिल्मा लिया, जिसका वीडियो इंटरनेट के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया जा रहा है।

 

जंगल का यह वीडियो Latest Sightings नाम के यूट्यूब चैनल से 14 मार्च को पोस्ट किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- एक शेर को नदी में दरियाई घोड़ों के झुंड ने घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 37 लाख से अधिक व्यूज और ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी।

कुछ यूजर्स ने लिखा कि वे यह देखकर हैरान है कि शेर डरता है। जबकि एक यूजर ने लिखा – सबसे चौंकाने वाली बात है कि दरियाई घोड़ों ने उसे जिंदा जाने दिया। वहीं अन्य यूजर ने टिप्पणी की कि जान पर आने पर शेर पानी में कितनी तेजी से तैरता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button