विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के पीएम मोदी वाले बयान पर कसा तंज, कहा “आडियंस अब भीड़ है”?

मुंबई| निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप के बीच अक्सर जुबानी जंग देखने को मिलती है। एक बार फिर वह दोनों आमने-सामने आ गए हैं। अनुराग कश्यप की टिप्पणी को लेकर एक बार फिर विवेक अग्निहोत्री ने उन पर निशाना साधा है। दरअसल, इन दिनों फिल्मों के आते ही उनका बॉयकॉट होना शुरू हो जाता है। बॉलीवुड में चल रहे इस बायकॉट ट्रेंड पर पीएम मोदी ने फिल्मों पर टिप्पणी न करने की सलाह दी थी। इस पर अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अब बहुत देर हो चुकी है। भीड़ अब नियंत्रण से बाहर है। अब इस कमेंट पर विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप पर निशाना साधा है।

दरअसल, ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने अनुराग कश्यप के बयान को लेकर छपे एक न्यूज आर्टिकल का स्क्रीनशॉट साझा किया। विवेक अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए लिखा, ‘ऑडियंस अब भीड़ है। वाह। वाह। वाह।’ दरअसल, निर्देशक अनुराग कश्यप मुंबई में बीते गुरुवार को अपनी फिल्म ‘ऑलमोस्ट लव विद मोहब्बत’ के ट्रेलर लॉन्च के कार्यक्रम में मौजूद थे। इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अनुराग ने कहा कि अगर पीएम मोदी यह बात चार साल पहले कह देते तो वाकई फर्क पड़ता। अभी मुझे नहीं लगता कि कोई अपने लोगों को ही काबू कर पाता है। चीजें हाथ से ज्यादा आगे निकली हुई हैं। मतलब ऐसा नहीं है कि अभी कोई किसी को सुनेगा। जब आप अपनी चुप्पी से पक्षपात और नफरत को ताकतवर बनाते हो। अब वह चीजें इतनी ज्यादा मजबूत हो चुकी हैं कि भीड़ काबू से बाहर निकल चुकी हैं।

दरअसल, पीएम मोदी ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दूसरे दिन बिना किसी का नाम लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी थी कि फिल्मों पर गैरजरूरी टिप्पणी से बचना चाहिए। ऐसे मुद्दों से जितना बचा जाए, उतना ठीक होता है। फिल्मों पर ऐसी टिप्पणियां विकास के एजेंडे को ठंडे बस्ते में डाल देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button