Viral Video : किसान समय पर नहीं दे पाया EMI, ‘बैंक वाले’ बाइक पर ही उठा ले गए उसकी मोटरसाइकिल

BiKe Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। पहली नजर में तो मामला ‘देसी जुगाड़’ का लगता है। क्योंकि भैया, दो बंदे एक मोटरसाइकिल को बाइक पर ही रखकर ले जाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस क्लिप की सच्चाई यह बताई जा रही है कि महाराष्ट्र के वैजापुर में एक किसान जब समय पर किश्त नहीं चुका पाया, तो कथित बैंक वाले उसकी बाइक को बाइक पर रखकर उठा ले गए।

खैर, बाद में किसान पैसे देकर अपनी बाइक वापस ले आया। इस वायरल वीडियो में पब्लिक को बाइक को बाइक पर रखकर ले जाने का जुगाड़ सबसे यूनिक लग रहा है। जहां कई यूजर्स ने कहा कि यह भारत में ही देखने को मिल सकता है, वहीं कुछ ने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है।

यहाँ देखे विडियो :-

 

महाराष्ट्र की बताई जा रही है घटना

इस वीडियो को ट्विटर यूजर निहारिका शर्मा (@neharikasharmaa) ने 17 मार्च को पोस्ट किया। उन्होंने दावा किया कि यह मामला महाराष्ट्र के वैजापुर का है। जहां समय पर किश्त नहीं चुकाने पर बाइक को बाइक पर रखकर उठा ले गए। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया जाने लगा। खबर लिखे जाने तक इस क्लिप को पांच सौ से अधिक व्यूज और चंद लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- सही है, बाइक को बाइक से ले गया, ट्रक कौन लाता उसके पैसे अलग से लगते। इसी तरह से अन्य यूजर ने लिखा कि बहुत ही रिस्की काम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button