बिग ब्रेकिंग : ग्वाला डेयरी प्रोडक्टस के संचालक विनय ने पिया जहर..हालत गंभीर..नगर निगम का अमला पहुंचा था दुकान बंद कराने

रायपुरI  ग्वाला डेयरी प्रोडक्टस के संचालक विनय ने आज फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की. यह घटना नगर निगम के दस्ता के सामने हुई जोकि उनकी दुकान बंद कराने पहुंचा था. विनय की हालत अभी गंभीर बताई जाती है.

घटना एक बजे के आसपास की बताई जाती है. नगर निगम प्रशासन ने ग्वाला डेयरी प्रोडक्टस को कल नोटिस भेजते हुए अवैध पार्किंग का आरोप लगाया था और आज कार्यवाही करने की बात भी कही थी. इधर, नगर निगम का अमला आज दोपहर ग्वाला डेयरी प्रोडक्टस पहुंचा तो संचालक विनय की अमले के साथ बहस हुई और गुस्से में आकर उन्होंने जहर पी लिया.

विनय ने इसके लिए नगर निगम के जोन कमिश्नर को जिम्मेदार ठहराया है. उनका आरोप है कि प्रशासन उन्हें पार्किंग के नाम पर नोटिस पर नोटिस भेज रहा है और बेवजह प्रताड़ित कर रहा है.

उन्होंने इस संवाददाता को बताया कि फुण्डहर चौक, वीआईपी रोड पर वे ग्वाला डेयरी प्रोडक्टस का संचालन करते हैं. चौक में और भी दुकानें और प्रतिष्ठान हैं जिनकी वजह से यातायात बाधित होता है लेकिन प्रशासन के कुछ अधिकारी इसके लिए सिर्फ मुझे ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं जोकि पूरी तरह अन्यायपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि व्यस्ततम चौक होने से वीआईपी काफिला आता.जाता रहता है और ग्राहक भी अपने वाहन से आते हैं जोकि सभी दुकानों में जाते हैं लेकिन यातायात बाधित होने का आरोप सिर्फ ग्वाला डेयरी प्रोडक्टस पर लगता है. अब तक कई नोटिस मुझे दिए जा चुके हैं जिनका जवाब भी मैंने दिया है. फिर भी बार बार मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है.

संचालक विनय ने अपनी सफाई में कहा कि दर्जनों दुकानें चौक पर हैं जबकि हमारी शॉप एकतरफा किनारे पर है फिर भी मुझे ही टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यातायात ठीक करने की जिम्मेदारी पुलिस की है ना कि हमारी. यातायात पुलिस अवैध पार्किंग पर कठोर कार्यवाही करेगी तो यातायात बाधित नही होगा. उन्होंने सबूत देते हुए कहा कि एक दर्जन से ज्यादा हाईवा रेत और गिटटी लेकर निकलती हैं लेकिन नगर निगम कभी भी उन पर कार्यवाही नही करता.

उन्होंने चेतावनी दी कि मेरा व्यवसाय करना मुश्किल हो रहा है. लाखों रूपये लगाकर काम धंधा शुरू किया है. पूरी तरह कानून और नियमों का पालन कर रहा हूं लेकिन अफसरों की दादागिरी के आगे परेशान हो गया हूं. अफसर क्या चाहते हैं, मुझे समझ नही आ रहा. अगर मुझे ज्यादा प्रताड़ित किया गया तो मैं आत्मदाह तक कर सकता हूं.

ग्वाला डेयरी प्रोडक्टस पार्किग का इंतजाम करे : नगर निगम

नगर निगम के झोन कमिश्नर से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि फुण्डहर चौक, वीआईपी रोड पर वीआईपीज का आना जाना लगा रहता है और अवैध पार्किंग से उनकी सुरक्षा को खतरा है इसलिए हमें कार्यवाही करने के निर्देश उपर के अफसर देते रहते हैं. नगर निगम ने नोटिस और भी दुकानदारों को दिया है. जवाब का इंतजार कर रहे हैं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल विनय का इलाज अस्पताल में जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button