Site icon khabriram

VIDEO : महंगी बोतल में भरकर बेच रहे थे नकली शराब, पुलिस के सामने बनाकर दिखाई फ्रेश बोतल, वीडियो वायरल

nakli sharab

आपको शराब तस्करी से जुड़ी कई खबरें अक्सर दिख जाती होंगी। शराबबंदी वाले राज्य में ये आम बात है, लेकिन महंगी बोतलों में नकली शराब डालने का नया चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अब चुनावी मौसम आ गया है तो जाहिर है कि आबकारी विभाग की नजर खासकर ऐसे धंधों पर रहती है! लेकिन मुंबई में आबकारी विभाग जब छापेमारी करने गई तो ऐसा सच सामने आया कि खुद अधिकारियों के भी होश उड़ गए।

दरअसल आबकारी विभाग ने ऑनलाइन नकली महंगी शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह लोकल शराब में केमिकल मिलाकर इसे विदेशी वोडका, स्कॉच बोतल आदि में भरते थे। इन बोतलों को जंक डीलर से खरीदा जाता था और इनमें पैकेजिंग की जाती थी।

नकली शराब का खेल

X के हैंडल @Mumbaikhabar9 पर वीडियो शेयर किया गया है जिसमें आपको दिखेगा कि कैसे ये बोतल में नकली शराब डालकर इसे फिर से पैक कर देते थे। वीडियो में गिरफ्तार किया गया शख्स बकायदा बता रहा है कि वो कैसे बोतल को खोलता था और नकली शराब डालकर इसे वापस पैक कर देता था।

वीआईपी-अमीरों को बेचा

इससे भी चौंकाने वाली बात ये है कि इन शराब की बोतलों को मुंबई में वीआईपी और अमीर लोगों को बेचा जाता था। दरअसल एयरपोर्ट से जब्त इंपोर्टेड शराब के नाम पर नकली विदेशी शराब बेचे जाने की खबर आबकारी विभाग को मिली थी। इसके बाद ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली दुकानों की जांच की गई जिसके बाद यह सच सामने आ गया।

यूजर्स ने किया रिएक्ट

इस वीडियो को 2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुका है। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है- आप कुछ भी मार्केट में बेच सकते हो, बस बेचने आना चाहिए। एक और यूजर ने लिखा है- इससे ये सीख मिलती है कि इसे इस्तेमाल के बाद फोड़कर बेचना चाहिए ना कि रद्दीवाले को देना चाहिए।

Exit mobile version