VIDEO : तेंदुए ने शिकार को दबोचा, लकड़बग्घे ने छीना और मगरमच्छ ने मारी बाजी, हिरण की जान बचाने की लड़ाई वायरल

क्रूगर नेशनल पार्क का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है, जिसमें क्रूगर पार्क की सीमा से लगे दक्षिण अफ्रीका के मार्लोथ पार्क में एक इम्पाला ने एक तेंदुए और लकड़बग्घे से जान बचाने के लिए जमकर लड़ाई लड़ी। हालांकि उसके शिकारियों में एक मगरमच्छ भी शामिल था, जिसने उसे अपना निवाला बना लिया। ये वीडियो जगंली जानवरों की दुनिया में जीवन बचाने के लिए हर संभव कोशिश को काफी गहराई से दिखाता है।

पर्यटक ने कैमरे में कैद की घटना

ट्रैविस कैरेरा नामक एक शख्स ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो यहां अपने दोस्तों के साथ सफारी के लिए पहुंचे थे। उन्होंने घटना का फुटेज 27 मार्च को अपने ‘यूट्यूब’ चैनल Latest Sightings पर शेयर किया था। ट्रैविस के दोस्त मॉरीन और पीट ने सबसे पहले पार्क के भीतर एक तेंदुए को देखा। जैसे ही उन्होंने गौर किया तेंदुए को घात लगाकर एक इम्पाला को पकड़ते हुए देखा। इतने में ही उन्हें एक लकड़बग्घा नजर आया, जो उसी दिशा में आगे बढ़ रहा था।

तीन शिकारी और एक शिकार

तभी तेंदुए ने छलांग लगाकर इम्पाला को पकड़ लिया। हालांकि, लकड़बग्घे ने तेजी से तेंदुए की पकड़ से इम्पाला को खींच लिया। इस हलचल ने नदी किनारे मौजूद एक मगरमच्छ को आकर्षित किया और वो भी इम्पाला के शिकारियों में शामिल हो गया। इसके बाद ही इम्पाला की जान पूरी तरह से जोखिम में आ गई, जब मगरमच्छ सीधे इम्पाला की ओर गया जो अभी भी लकड़बग्घा के जबड़ों से बच निकलने की कोशिश कर रहा था।

शिकार में मगरमच्छ ने मारी बाजी

इस बार इम्पाला का शिकारी काफी ताकतवर था, जिसने अपने शक्तिशाली जबड़ों इम्पाला के जीवन का अंत कर दिया। ट्रैविस ने इस दुर्लभ दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया। पोस्ट किए जाने के बाद से, ये वीडियो वाइल्ड लाइफ लवर्स को काफी पसंद आ रहा है और इसे पांच लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

बता दें कि इम्पाला दुनिया के सबसे फुर्तीले जानवर कहे जाते हैं। ये एक ऐसा जानवर है, जिसका शिकार सिर्फ छिपकर ही किया जा सकता है, क्योंकि इसे चंगुल में ले पाना तेंदुए, टाइगर जैसे शिकारियों के भी बस की बात नहीं है। इनकी रफ्तार 90 किलोमीटर प्रतिघंटे से भी ज्‍यादा हो सकती है और ये तीन मीटर ऊंची और 10 मीटर लंबी छलांग लगाकर भाग सकते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button