VIDEO घर के अन्दर घुसा तेंदुआ : दहशत में आकर बाहर निकला परिवार, तेंदुए को पकड़ने में नाकाम हुआ वन विभाग

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। एक मकान में तेंदुआ घुस गया। घर के सभी लोग डरके मारे बाहर निकले और तुरंत वन अमले को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की लेकिन तेंदुआ भाग निकला। यह मामला सरोना वन परिक्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, तेंदुआ एक मकान में घुस गया। घर के सभी लोग डरके मारे बाहर निकले और तुरंत वन अमले को इसकी सूचना दी। टीम ने जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह निकलकर पहाड़ी की ओर भाग गया। दुधावा क्षेत्र पिछले कुछ महीनों में तेंदुए ने 5 से ज्यादा लोगों को घायल किया है। इससे ग्रामीण दहशत में हैं।