रायगढ़। मंगलवार की रात छाल रेंज के बोकरामुड़ा गांव में उस वक्त ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया जब भोजन और पानी की तलाश में दल से बिछड़े तीन हाथी गांव के गोठान पहुंच गए। जहां काफी देर तक हाथियों के चिंघाड़ से पूरा का पूरा गांव गूंजता रहा।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अंतर्गत आने वाले छाल रेंज के ग्राम बोकरामुड़ा गांव में देर रात भोजन और पानी की तलाश में भटकते-भटकते तीन हाथी गांव के गोठान तक पहुंच गए। गांव में अचानक हाथियों के चिंघाड़ से पूरे गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया और फिर लोगों ने घर में दुबक कर रहना ही मुनासिब समझा।
इस मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और कई घंटो की मशक्कत के बाद हाथियों को वापस जंगल में खदेड़ा जा सके। रात के समय गांव के गोठान में हाथियों के चिंघाड़ने का वीडियो भी अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और इस वीडियो में आवाज सुनकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस वक्त गांव का क्या माहौल रहा होगा।
वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन दिनों रायगढ़ जिले के जंगलों में 93 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं जिसमें धरमजयगढ़ वन मंडल में 48 हाथी तो वहीं रायगढ़ वन मंडल में 45 हाथी शामिल है। हाथियों के इस दल में 27 नर हाथी, 42 मादा हाथी के अलावा 24 बच्चे शामिल है। हाथियों के इस दल ने मंगलवार की रात उत्पात मचाते हुए 41 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है।