heml

VIDEO : धुर नक्सल प्रभावित गाव वर्दली में दिखी विकास की झलक, मोबाइल टावर लगने से ग्रामीणों के चेहरो में आई ख़ुशी

विकास गोमास,बीजापुर

बीजापुर : जिले के धुर नक्सल प्रभावित भोपालपटनम तहसील से 20 किमी की दुरी पर बसे ग्राम पंचायत वर्दली में विकास के कदम पड़े है, सड़क-पानी,बिजली जैसी बुनियादी जरूरतों से अछूते रहने वाले इस गाव में मोबाइल टॉवर लगने से ग्रामीणों में ख़ुशी देखी जा रही है | मोबाइल नेटवर्क होने से ग्रामीणों को विपरीत परिस्थितियों में सुलभ साधन भी मिल पा रहे है|

ग्राम पंचायत वर्दली युवाओ का कहना है मोबाइल टावर लगने से हमें ऑनलाइन की क्लास पढ़ने में कोई तकलीफ नहीं हो रही है वहां के बड़े बुजुर्गों का कहना है बरसात में जला वागू नाला पड़ता है वह पर पुलिया भी बना है,मगर बरसात में पुलिया के ऊपर से पानी बहता है शासन प्रशासन से हमारी विनती है पुलिया को ठीक करवाया जाए और नल जल योजना के तहत शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा जिसको लेकर प्रशासन अहम् कदम उठाए|

ग्रामीणों ने बताया कि गाव तक पहुचने एक मात्र सड़क है जिसकी स्थिति ठीक नहीं है स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए भोपालपटनम चिकित्सालय ले जाने की स्थिति में सड़क व पुलिया में पानी भर जाने से परेशानी का सामना करना पड़ता है| ज्ञात हो कि भोपालपटनम तहसील क्षेत्र बहुत ही संवेदन कोर इलाका है, नक्सली का गढ़ भी है वहां पर पहले भी नेटवर्क के बारे में ग्रामीण चर्चा किया गया था जिसके बाद नक्सलियो ने ग्रामीणों से मारपीट कर आतंक भी मचाया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button