video : पूर्व PM की 32वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने पहुंचा गांधी परिवार, खरगे समेत कई नेता शामिल

नई दिल्ली : राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर पूरा गांधी परिवार दिल्ली के वीर भूमि में श्रद्धांजलि देने पहुंचे। कांग्रेस संसदीय दल के अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व वायनाड के एमपी राहुल गांधी के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
#WATCH दिल्ली: UPA चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणूगोपाल व अन्य ने राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि पर राजीव गांधी स्मारक पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।#RajivGandhi pic.twitter.com/ibkoZHUBlh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2023
पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने के लिए राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ पहुंचे। राजीव गांधी भारत के सातवें प्रधानमंत्री थे, उन्होंने 1984 से लेकर 1989 तक पीएम पद संभाला था।