CG VIDEO : रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम पर हो रही जबरन वसूली, ठेकेदार के गुर्गे का धमकी देते विडियो आया सामने
पार्किंग स्टैंड के गुर्गो ने पत्रकार से जबरन उगाही को लेकर सवाल उठाने पर की बदसलूकी

रायपुर : राजधानी के रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम पर जबरन वसूली का खुला खेल खेला जा रहा है, यदि आप स्टेशन में किसी काम के लिए जाते है और महज 1मिनट भी अगर आपका वाहन बाहर रख देते है तो पार्किंग स्टैंड के गुर्गे आपसे मनमानी कर 100 से 200रुपए की जबरन वसूली करते है, आज भी इसी तरह की घटना एक पत्रकार के साथ भी घट , पत्रकार ने जब पार्किंग के नाम पर जबरन वसूली को लेकर सवाल पूछे तो ठेकेदार के गुर्गो ने बदसलूकी की| पत्रकार ने पूरी घटना का विडियो भी बनाया है जिसमे ठेकेदार के गुर्गो की मनमानी साफ़ साफ़ नजर आ रही है|
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि आज शनिवार सुबह 9 बजे की हैं, पत्रकार अपने रिश्तेदार को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए तो टू विलर गाड़ी जैसे ही वहां पर खड़े किए ही थे तभी पार्किंग स्टैंड के ठेकेदार के गुर्गे वहा पहुंच गए और जबरन गाडी में लॉक लगाने लगे जब इस इसका विरोध किया गया की अभी गाड़ी खड़े किए कुछ सेकेंड भी नहीं हुए है और फाइन किस बात का तो वो बदतमीजी करने लगे और बोलने लगे की हम आसिफ़ मेमन के आदमी हैं फाइन तो देना पडेगा जब की यह नियम के विपरीत है महज कुछ सेकेंड में फाइन कैसे ले सकते हैं तो आसिफ मेमन के लड़के दादागिरी और हाथा पाई पर उतर गए| इस घटना को लेकर जब पत्रकार ने वीडियो बनाना शुरू किया तो वो बोलने लगे की मोबाइल से वीडियो नहीं बना सकते |
इसी तरह एक और घटना 2.40 बजे रात की है जब एक पत्रकार ट्रेन का पता करने अपनी कार से स्टेशन गया था वही पार्किंग ठेकेदार के गुर्गे तुरंत आकर कार में लॉक लगा दिए जबकि पत्रकार का एक साथी कार में बैठा हुआ था , वह बार बार बोल रहा था कि सिर्फ ट्रेन की जानकारी लेने गए है आ ही रहे है उसके बाद भी पार्किंग के गुर्गो ने चार में लाक लगाकर चले गए फिर 10 मिनट बाद पार्किंग वाले आए और 100 रुपए फाइन देने की बात कहते हुए कहा कि फाइन देने के बाद ही लॉक खुलेगा नहीं तो लाक नहीं खुलेगा|
ठेकेदार के गुर्गो ने अपना फ़ोन पे नम्बर 7049744444 देते हुए तत्काल पैसे देने को कहा जिसेक बाद पत्रकार अपने मित्र के साथ निकल ही रहे थे तभी इसी बात को ले कर पार्किंग वाले एक आदमी पत्रकार से झगड़ा करटे हुए अपना नाम बाबर ख़ान राजातालाब बताया जो करना है कर लो बोला 100 रुपया देना होगा नहीं तो तुम्हारी गाड़ी नहीं जाएगी पत्रकार अनुज साहू और मनीष गुप्ता कार ले कर चले गए बाहर जा कर 112 में फोन कर के इस घटना की सूचना दी | लगभग रोजाना इस तरह से रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम से जबरन वसूली को अंजाम दिया जा रहा है आम यात्री बहुत परेशान है जो रोज़ सफ़र करते हैउनको सबसे जायदा परेशानी का सामना करना पड़ता है|