चेन्नई : ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को द्रमुक नेता और तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी और उनके सांसद बेटे गौतम सिगामणि के परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य की राजधानी चेन्नई और विल्लुपुरम में पिता-पुत्र के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।
#WATCH | Enforcement Directorate (ED) officials search Tamil Nadu Higher Education Minister K Ponmudi's residence in Villupuram district. Details awaited. pic.twitter.com/H9bLkYPk7F
— ANI (@ANI) July 17, 2023
खदान लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन का आरोप
मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कथित अनियमितताओं से जुड़ा है जब पोनमुडी राज्य के खनन मंत्री थे (2007 और 2011 के बीच) और खदान लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के आरोप थे जिससे सरकारी खजाने को लगभग 28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
ईडी ने हाल ही में वरिष्ठ द्रमुक नेता और टीएन परिवहन मंत्री सेंथिल बालाजी के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई शुरू की थी।