दुर्ग : जिले के भिलाई शहर में स्मृति नगर चौक पर बुधवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। इस घटना में पिता और बेटी की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को अस्पताल में भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
दुर्ग के वाईशेप ब्रिज पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार पिता और बेटी को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर पिता और बेटी दुर्ग से नेहरू नगर की तरफ जा रहे थे। वो लोग जैसे ही वाईशेप ब्रिज के ऊपर चढ़ रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक CG 08 AV 8797 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार बेटी और पिता सड़क पर ही गिर गए। ट्रक ने दोनों को पीछे से टक्कर मरते हुए कुछ दूरी तक घसीटा भी।
घटना के समय ट्रक चालक ने ट्रक को नहीं रोका और बाइक को घसीटते हुए काफी दूरी तक ले गया। बाइक ट्रक में फंस गई, जिसकी वजह से ट्रक चालक आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद ड्राइवर ट्रक को वहीं छोड़कर भाग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसने दोनों के शवों को कब्जे में लिया और अस्पताल के लिए भेज दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि दोनों मृतक भिलाई के सेक्टर 4 के रहने वाले थे। जिसकी शिनाख्त पी अंजली 22 वर्ष और पी वैकेंट राव 48 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों दुर्ग से भिलाई अपने घर जा रहे थे। इस दौरान ब्रिज के बीच में ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। फिलहाल, मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।