CG रायपुर में दो बच्चे तालाब में डूबे : किनारे रखा मिला दोनों का यूनिफॉर्म-जूता, मोहल्लेवासियों ने निकाले शव
रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर में स्थित अपना गार्डन के पास तालाब में डूबने से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मोहल्लेवासियों और पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकला गया।
वहीं तालाब के किनारे दोनों बच्चों के यूनिफॉर्म और जूता मिला है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि, दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे। बताया जा रहा है कि, एक बच्चे की उम्र 8 साल और दूसरे बच्चे की उम्र 10 साल है। मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
नाबालिग ने दबंगई दिखाने युवक को मारा चाकू
वहीं कुछ दिन पहले ही रायपुर के मठपुरैना इलाके में नाबालिग ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया।जिसके बाद युवक आशु यादव को गम्भीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं चाकू से हमला करने वाला आरोपी मौके फरार हो गया।फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी गई है।
दरअसल यह पूरी घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना इलाके की है। जहां पर एक नाबालिग ने आशु यादव नाम के युवक पर चाक़ू से हमला कर दिया।जिसके बाद गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती गया है। वहीं वारदात को अंजाम दने के बाद आरोपी नाबालिग मौके से फरार हो गया है।फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।