80 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन : रायपुर से अभनपुर के बीच ट्रायल रन रही सफल

रायपुर। रायपुर से अभनपुर के बीच पटरियों की अंतिम जांच करने रेलवे ने ट्रायल ट्रेन चलाई, जो पूरी तरह से सफल रही। पिछली बार तकनीकी कारणों से यह ट्रायल नहीं हो पाया था, लेकिन दूसरी बार ट्रायल में अधिकारियों को किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी नहीं मिली। पटरियों में लोकल ट्रेन लगभग 80 की रफ्तार से चली। सभी तरह से जांच की गई है।
ट्रेन रायपुर से निकलकर निर्धारित समय पर मंदिर हसौद से होते हुए उद्योग नगर, सीबीडी स्टेशन नया रायपुर, केंद्री स्टेशन से होकर अभनपुर पहुंची। इस बीच पटरियों में ट्रेन को दौड़ते देखकर यात्री भी खुश हो गए। 8 साल के लंबे इंतजार के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने ट्रेनों की आवाज सुनी। ट्रायल में यात्री सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने जायजा लिया। प्लेटफार्म से लेकर पटरियों की भी जांच की गई है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक अब यह रूट ट्रेन चलाने के लिए बिलकुल तैयार है। सफल ट्रायल होने के बाद अब इसी महीने रेलवे नियमित ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा। स्टेशनों में कार्य लगभग पूरा हो चुका है।