यातायात पुलिस: अब नहीं चलेगा बहाना, हाइटेक e-Challan डिवाइस मशीन से ऑन द स्पॉट कटेगा चालान….

चालान का भुगतान QR-code और ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे

रायपुर. शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने और उल्लंघनकर्ताओं पर प्रभावी कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस की ओर से लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं. इसी क्रम में उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों की सुविधा के लिए एसबीआई द्वारा प्रदत हाईटेक ई-चालान हाईटेक डिवाइस मशीन से चालान काटने की कार्रवाई शुरू की जा रही है. जिसे 20 दिसंबर 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा यातायात रायपुर में पदस्थ समस्त अधिकारियों को प्रदान किया गया.

बता दें कि रायपुर शहर में आईटीएमएस (ITMS) सिस्टम मार्च 2019 से चालू है, जिसके माध्यम से उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों का ई-चालान उनके घर के पते पर भेजा जा रहा है. साथ ही मूवीएशन कंपनी से प्राप्त ई-चालान डिवाइस से वर्ष 2021 से कैशलेस चालानी कार्रवाई की जा रही है. कैशलेस सुविधा को अपडेट करते हुए भारतीय स्टेट बैंक से प्राप्त नई हाईटेक हाईटेक इचालान डिवाइस मशीन से चलानी कार्रवाई की सुविधा शुरू की जा रही है. इस डिवाइस मशीन में निम्नानुसार सुविधाएं उपलब्ध हैं-

  • डिवाइस में एक यूनिक कोड दिया गया है, जो व्यक्तिगत लॉगइन आईडी और पासवर्ड से खुलेगा. जिस अधिकारी के नाम से मशीन रहेगी वही अधिकारी इसका उपयोग कर पाएगा. दूसरे अधिकारी अपने आईडी और पासवर्ड से उस मशीन का उपयोग नहीं कर पाएगे.
  • इस डिवाइस मशीन से मौके पर ही उल्लंघनकर्ता की फोटो खींचने की सुविधा है, जो सर्वर पर स्टोर हो जाएगी.
  • डिवाइस से ऑनलाइन कार्रवाई होगी. इसमें ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ QR-code की सुविधा भी उपलब्ध है. जिससे UPI के माध्यम से वाहन चालक पेमेंट कर सकता है. ई-चालान तैयार होते ही वाहन चालक के मोबाइल पर तुरंत पेमेंट के लिए लिंक चला जाएगा, जिससे वह अपने फोन से ही मौके पर पैसा जमा कर सकता है.
  • अभी तक ई-चालान आईटीएमएस (ITMS) सिस्टम के जरिए होता था, जबकि नए डिवाइस मशीन से मौके पर ही e-challan बनाया जा सकेगा.
  • पहले नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी को लॉक कर या क्रेन से उठाकर कार्रवाई की जाती थी. लेकिन अब नो पार्किंग पर खड़ी गाड़ियों पर डिवाइस से चालान तैयार कर प्रिंट निकाल कर चस्पा किया जाएगा, चस्पा चालान तैयार करने पर वाहन मालिक के मोबाइल में लिंक चला जाएगा, चस्पा प्रिंट में भी लिंक रहेगा, जिससे भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. यदि चालक UPI का उपयोग नहीं करता है तो चस्पा किए गए प्रिंट में अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर रहेगा, जिससे संपर्क कर यातायात कार्यालय में जाकर चालान जमा कर सकते हैं.
  • नए डिवाइस मशीन में वर्चुअल कोर्ट भेजने की भी सुविधा दी गई है. यदि उल्लंघनकर्ता वाहन चालक मौके पर पेमेंट करने में असमर्थ है, तो उनका प्रकरण मौके पर ही वर्चुअल कोर्ट भेज दिया जाएगा. जहां से कोर्ट द्वारा पेमेंट के लिए उल्लंघनकर्ता वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर लिंक भेजा जाएगा, जिससे घर बैठे पेमेंट करने की सुविधा होगी और कोर्ट जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button