रायपुर न्यू बसस्टैंड में तीन गांजा तस्कर गिरफ्तार..

रायपुर। 12 जनवरी को गांजा तस्करी करते 3 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार। दरअसल, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने सभी पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी थाना प्रभारियों, अपराध रोधी व साइबर दस्तों सहित कालाबाजारी करने वालों का पता लगाने और उन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। जिसमें सभी थाना प्रभारी, व एंटी क्राइम व सायबर स्क्वॉड की टीम मुखबिरों को लगाकर, पेट्रोलिंग कर जानकारी जुटाकर नशा कारोबारियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़े – आखिर क्यों की थी BJP के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने गन लइसेंस के लिए आवेदन…?

इसी क्रम में सूचना मिली कि टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाटागांव स्थित नया बस स्टैंड के समीप कुछ लोग गांजा अपने पास रख कर कहीं जा रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.सी.पटेल व नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी ने टिकरापारा थाना निरीक्षक अमित बेरिया को सूचना की पुष्टि करते हुए गांजे की करतूत में आरोपितों को पकड़ने का निर्देश दिया. जिस पर टिकरापारा थाने के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं टिकरापारा थाना पुलिस की एक टीम ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा सूचित व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रमाण कुशराम, रामकुमार राठौर व संजय कुमार उइके निवासी मध्य प्रदेश बताया. टीम के सदस्यों द्वारा लिए गए बैग की तलाशी लेने पर उसमें गांजा मिला। जिस पर आरोपी प्रमाण कुशराम, रामकुमार राठौड़ व संजय कुमार उइके को गिरफ्तार कर कुल 05 किलो 250 ग्राम गांजा कीमती लगभग 52,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपियों को ओडिशा के मल्कानगिरी से गांजा लाकर मध्य प्रदेश के मंडला ले जाने की बात कही गई है।

Back to top button