बस्तर में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वॉटरफॉल को देखने के लिए रोजाना उमड़ रहे हजारों पर्यटक, देखें तस्वीरें

नए साल का जश्न मनाने बस्तर में भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. खासकर देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वॉटरफॉल में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है

बांस की लकड़ी से बने इन रिसोर्ट और कॉटेज में 1 दिन रुकने के लिए 5 से 6 हजार का चार्ज किया गया है. इसके बनावटी के वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां ठहरने के साथ रात में कैम्प फायर का भी लुत्फ उठा रहे हैं.
हालांकि कुछ पर्यटकों का यह भी कहना है कि अगर इसके चार्जेज में रियायत बरती जाती है पर्यटकों का और भी अच्छा रेस्पॉन्स इस वुड कॉटेज को मिलेगा. दरअसल बस्तर पहुंच रहे पर्यटकों को देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट वाटरफॉल पहली पसंद बनी हुई है, और बड़ी संख्या में यहां लोग पहुंच रहे हैं.
यही नहीं यहां फोटो शूट, प्री वेडिंग शूट और छोलीवुड मूवी की शूटिंग भी करवाई जाती है, हालांकि कुछ पर्यटकों का कहना है कि देश के अन्य राज्यों के पर्यटन स्थलों और फिल्म सिटीज के मुकाबले इन वुड कॉटेज का किराया काफी महंगा है, अगर इस कॉटेज को रियायती दरों पर दिया जाता तो जरूर मध्यम वर्ग के भी पर्यटक यहां ठहर सकते हैं.
फिलहाल वुड कॉटेज के प्रबंधन का कहना है कि आने वाले 2 महीने तक इस कॉटेज की एडवांस बुकिंग चल रही है और पर्यटकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, ऐसे में इसके चार्जस कम करने को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, फिलहाल चित्रकोट के इस कॉटेज में बड़ी संख्या में पर्यटक ठहर रहे हैं और इस रिसोर्ट का लुफ्त उठा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button