रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है। जिसके कारण आए दिन सुने मकानों को निशाना बना रहे हैं। वहीं एक बार फिर चोरों ने सरेराह पुलिस चौकी के पास से लोहे से भरा ट्रक चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर 20 लाख रुपए कीमत का लोहे से भरा ट्रक चोरी कर मौके से फरार हो गए।
दरअसल, यह पूरा मामला गुढियारी थाना क्षेत्र का है। जहां के भनपुरी चौक के झाबक पेट्रोल पंप के पास लोहे से भरा ट्रक खड़ा हुआ था। जिसे लेकर फरार हो गए है। वहीं चोरी की यह पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। साथ ही इस मामले में गुढियारी थाना में चोरी की FIR दर्ज भी कराई गई है।