नहर किनारे मानव कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप, पांच साल पहले लापता हुई थी युवती, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा : जिले के दर्री थानांतर्गत कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग पर नहर किनारे एक नरकंकाल की तलाश में पहुंचे पुलिस के अधिकारियों के आने के बाद हड़कंप मच गया। नरकंकाल किसी युवती का होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

जेसीईबी मशीन और अन्य उपकरण के माध्यम से नरकंकाल की खुदाई की जा रही है। लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी अब तक नरकंकाल नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि 5 साल पहले एक युवती की लापता होने की सूचना पर कुछ अहम सुराग मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस को जानकारी मिली है कि युवती का नरकंकाल है।

इस मामले में पुलिस कार्रवाई के बाद मामले की जानकारी देने की बात कही। इस मामले में पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है। कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग पर नहर किनारे नरकंकाल मिलने की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैली दी है। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और नरकंकाल को तलाशने जसीबी मशीन सहित अन्या उपकरण मंगवाए जा रहे हैं। नरकंकाल किसी युवती के होने की आशंका जताई जा रही है, जो पिछले लंबे समय से लापता थी। पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है। घटना स्थल पर दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया, कुसमुंडा थाना प्रभारी के.के.वर्मा, मानिकपुर चैकी के एएसआई एसके जायसवाल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद है। नरकंकाल मिलने की सूचना से मौके पर लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button