बुधनी । मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। बुधवार को नामांकन वापसी के बाद बुदनी विधानसभा में उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। 23 में से 3 अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस ले लिया है। अब इस सीट पर कुल 20 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें भाजपा के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच सीधी टक्कर है।
ये प्रत्याशी मैदान में
बुधवार को जयप्रकाश जनता दल के अभ्यर्थी पंकज मौर्य, राइट टू रिकाल पार्टी के अभिषेक चौधरी और निर्दलीय उम्मीदवार अजय सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया। अब रमाकांत भार्गव भाजपा, राजकुमार पटेल कांग्रेस, अर्जुन आर्य समाजवादी पार्टी, प्रदीप कुमार निर्दलीय, गजराज सिंह निर्दलीय, भीम सिंह निर्दलीय, दिलीप सिंह आजाद समाज पार्टी कांशीराम, दुर्गा प्रसाद सेन निर्दलीय, साधना भारत आदिवासी पार्टी, राजकुमार गौर निर्दलीय, विवेक दुबे निर्दलीय, सुधीर कुमार, निर्दलीय, सुजीप निर्दलीय, रामपाल भुसरिया निर्दलीय, आरती शर्मा आम आदमी पार्टी, आनंद कुमार श्याम निर्दलीय, राम प्रसाद पटेल निर्दलीय, रामप्रसाद पटेल क्रांति जनशक्ति पार्टी, अब्दुल राशिद निर्दलीय, धर्मेंद्र सिंह पंवार राइट टू रिकाल पार्टी मैदान में है।
त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद
एमपी की बुधनी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। इस सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को तो वहीं समाजवादी पार्टी ने अर्जुन आर्य को टिकट दिया है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया जारी है। कल नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है। 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी। अभ्यर्थी 30 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। 13 नवंबर को चुनाव होगा। वहीं 23 नवंबर को मतगणना होगी।