सत्य प्रेम की कथा का ट्रेलर हुआ रिलीज, कार्तिक-कियारा की केमेस्ट्री ने उडाये फैन्स के होश

मुंबई : बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी ‘भूल भुलैया 2’ के बाद फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ से दर्शकों का दिल जीतने आ रही है। मूवी की थिएट्रिकल रिलीज में कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की से कार्तिक एक बार फिर से अपने फैंस के बीच धमाल मचाने को तैयार बैठे हैं। गौरतलब है कि फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर से पहले फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,  ‘आज के बाद तू मेरी रहना। सत्यप्रेम की कथा का ट्रेलर 11 बजकर 11 मिनट पर रिलीज होगा।’

इस पोस्ट को देखकर कार्तिक के फैंस भी ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब फाइनली फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के सामने आ गया है। इस ट्रेलर में  अभिनेता बेहद ही अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में कार्तिक के अभिनय की फैंस जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

इस फिल्म के द्वारा कार्तिक और कियारा एक बार फिर साथ में स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों ने  ‘भूल भुलैया 2’ में साथ काम किया था। फैंस को तभी से ही इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बहुत पसंद है। ट्रेलर में दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में नजर जा रहा है कि कार्तिक अपनी शादी करने के लिए उतावले हो रहे हैं और लड़कियां ढूंढ रहे हैं।

कार्तिक की यह खोज कियारा पर आकर खत्म होती है।आगे चलकर ट्रेलर में कार्तिक और कियारा का बिछड़ाव भी देखने को मिलता है। हालांकि, अगर पूरे ट्रेलर की बात की जाए तो यह फिल्म लव बेस्ड है और इसमें अभिनेता कार्तिक कियारा के साथ जमकर रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। अब फैंस को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।  यह फिल्म 29 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button