अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म “भोला” का दूसरा टीज़र हुआ लांच
मुंबई । अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ का दूसरा टीजर लॉन्च हो गया है। इस टीजर में तब्बू को भी काफी तवज्जो दी गई है। आपने अब तक अजय और तब्बू की कई रोमांटिक फिल्में देखी होंगी लेकिन इसमें दोनों खतरनाक एक्शन और स्टंट करते नज़र आएँगे। भोला के पहले टीजर से ही सबको पता चल गया था कि अजय भोला नाम के एक शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो सजायाफ्ता कैदी था और अब अपनी बेटी से मिलने जा रहा है। लेकिन इसमें उसे कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है।
अब भोला का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है। इसमें अजय देवगन के साथ तब्बू का दमदार अंदाज नजर आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत अजय के डायलॉग से होती है- “जो बाप 10 साल में एक गुड़िया न दे पाया, वो एक रात में दुनिया देने की सोच रहा है.” इस खतरनाक लड़ाई के बाद के सीन और बाइक स्टंट देखने को मिलते हैं। इसके बाद तब्बू की एंट्री होती है।
तब्बू पुलिस अफसर बनी है वह चलती जीप में सामने से आ रहे ट्रक पर फायरिंग करती नजर आ रही है। यही सब खत्म नहीं होता, अजय गुंडों से लड़ते नजर आते हैं और खतरनाक बाइक स्टंट फिर से देखने को मिलते हैं. जब आप ‘भोला’ का दूसरा टीजर देखेंगे तो आपको जरूर लगेगा कि यह फिल्म ‘कैथी’ से कई गुना बेहतर हैं। यह भले ही कैथी का रीमेक हो लेकिन इसे बिल्कुल अलग अंदाज में शूट किया गया है।
‘भोला’ में अजय देवगन और तब्बू का बिल्कुल अलग और दमदार किरदार देखने को मिल रहा है। भोला का निर्देशन खुद अजय ने किया हैं। भोला 30 मार्च को रिलीज होगी। यह तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है। ‘कैथी’ में कार्थी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। उन्होंने उसकी कहानी भी लिखी।