प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने पादरियों सहित 22 पर लिया एक्शन

बालोद : छत्तीसगढ़ में लगातार प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे है, रविवार को जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्रान्तर्गत सामने आया है. जहां सूचना पर गुंडरदेही पुलिस ने चैनगंज के एक घर में अवैध प्रार्थना की आड़ में धर्मांतरण की शिकायत पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने 25 से अधिक लोगों को पकड़ थाने लेकर आई. पूछताछ करने पर वैध प्रार्थना सभा होने पर पुलिस ने 22 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. इसमे 8 पुरुष और 14 महिला शामिल हैं.
प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण
बालोद के अलावा जांजगीर से भी धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया है. जहां सर्व हिन्दू समाज, बजरंग दल और आरएसएस की टीम ने गोधना गांव में धर्मांतरण करवा रहे घर में दबिश दी. इसके बाद नवागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 पास्टरों बद्री साहू और यश साहू को गिरफ्तार किया.