जल गया पूरा सेट, बच गया वो भुतहा कमरा! ऑस्कर जीत चुकी इस फिल्म की रिलीज से पहले हुईं 20 मौतें

मुंबई : आपको दुनिया की सबसे शापित एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवाई। कुछ महिलाओं ने तो इस फिल्म के कारण मिसकैरेज होने का दावा भी किया था। यही नहीं, इस फिल्म के सेट पर आग लग गई थी, जिसमें सबकुछ जलकर राख हो गया था। इस फिल्म के सेट पर जो भी चीजें हुई थीं, उन्हें देख हर किसी की रूह कांप उठी थी। यह फिल्म 51 साल पहले आई थी, पर इसके सेट पर जो कुछ भी हुआ, उसका जिक्र बाद में एक डॉक्युमेंट्री में भी किया गया था। आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस शापित फिल्म ने दो ऑस्कर और चार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीते थे।

इस फिल्म का नाम है ‘द एक्सॉर्सिस्ट’, जो 1973 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दुनिया की सबसे खौफनाक ही नहीं बल्कि शापित फिल्म भी माना जाता है। इसे देखते हुए कई लोगों को हार्ट अटैक आ गया था। थिएटर्स में लोग उल्टियां करने लगे थे। किसी को बेचैनी होने लगी थी, तो किसी का दम घुटने लगा था। बताया जाता है कि 1973 में यह फिल्म जिन थिएटर्स में लगी थी, उनके बार एंबुलेंस खड़ी रहती थीं।

बुरी तरह डरे थे डायरेक्टर, कही थी यह बात

syfy.com नाम की वेबसाइट के मुताबिक, The Exorcist की जबसे अनाउंसमेंट हुई थी, तभी से फिल्म की टीम की मुसीबतें शुरू हो गई थीं। शूटिंग के कुछ दिन बाद ही फिल्म से जुड़े एक एक्टर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। तब फिल्म के डायरेक्टर विलियम फ्रेडकिन ने Castle of Frankenstein नाम की मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं जादू-टोना में विश्वास नहीं करता, लेकिन इस फिल्म के सेट पर मैंने जो कुछ भी देखा, उसके बाद मैं निश्चित रूप से शैतानी कब्जे में विश्वास करता हूं। मैं मानता हूं कि भूत-पिशाच होते हैं। ऐसी चीजें हैं, जिनका इलाज किसी मेडिकल या मनोरोग के तरीके से नहीं किया जा सकता।’

शूट शुरू होते ही सेट पर आग, बचा रहा भूतहा कमरा!

‘एक्सॉर्सिस्ट’ की टीम ने जैसे ही शूटिंग शुरू की, सेट पर बुरी तरह आग लग गई। सबकुछ जलकर राख हो गया था। बस वही एक कमरा सुरक्षित था, जहां पर भूतों से जुड़े सीन शूट किए जा रहे थे। सब यह देखकर हैरान थे कि आखिर वहां तक आग की एक चिंगारी भी कैसे नहीं पहुंची। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान 20 लोगों की मौत हो गई थी। जब आग लगी थी,तो उसमें ही 9 लोग मारे गए थे। कई एक्टर अपनी जान से हाथ धो बैठे थे। इसी वजह से इसे सबसे शापित फिल्म घोषित कर दिया गया था। फिल्म की शूटिंग करीब डेढ़ महीने तक के लिए बंद कर दी गई थी। हर कोई गहरे सदमे में था और डर से थर-थर कांप रहा था। टीम के बचे बाकी लोग सेट पर आकर दोबारा काम करने को तैयार नहीं थे।

इन एक्टरों की हुई थी मौत

सबसे पहले जिस एक्टर की मौत हुई, वह थे जैक मैकगौरन। उन्होंने फिल्म में बर्क डेनिंनिंग्स का रोल प्ले किया था। इसके बाद दूसरी मौत वासिलिकी मालियारोस की हुई। ‘द एक्सॉर्सिस्ट’ के रिलीज होने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। उन्हें डायरेक्टर ने न्यू यॉर्क ग्रीक रेस्टोरेंट में देखा था, और तब फिल्म में फादर डैमिन की मां का रोल ऑफर किया था।

20 लोगों की मौतें, कई ने आग में जान गंवाई

The Exorcist में रीगन की मां का रोल प्ले करने वालीं एलन बर्स्टिन ने डॉक्युमेंट्री में बताया था कि इस फिल्म के शूट के दौरान आग लगने से 9 लोगों की जान गई थी। इसमें एक्टरों से लेकर वॉचमैन और असिस्टेंट कैमरामैन का न्यू बॉर्न बेबी भी था। वहीं कई लोग घायल हो गए थे। किसी को जिंदगीभर के लिए गंभीर बीमारी मिल गई, तो किसी का पैर का अंगूठा और किसी का कोई और अंग कट गया। एक्ट्रेस लिंडा ब्लैर को भी स्कोलियोसिस नाम की गंभीर बीमारी हो गई थी। उन्हें डायरेक्टर के कहने पर माइनस 28 डिग्री में एक पतला सा गाउन पहनकर शूट करना पड़ा था। इससे उनकी रीढ की हड्डी में भी चोट आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button