सरपंच पद प्रत्याशी ने लगाया पीठासीन और रिटर्निंग ऑफिसर पर गड़बड़ी करने का आरोप, कहा “पहले विजयी घोषित किया फिर…”
जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत तुरिया बीरा के ग्रामीणों ने लगाया चुनाव में गड़बड़ी का आरोप

सरगुजा : जिले के जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत तुरिया बीरा के ग्रामीण अंबिकापुर के गांधी चौक में एकत्रित हो अपने पंचायत में हुए सरपंच चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पुनः चुनाव की मांग हेतु आंदोलन करते नजर आ रहे हैं।
ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर के मिली भगत से मतगणना में गड़बड़ी की गई जहां पहले गिलास छाप को 35 वोट से विजई घोषित किया गया था वही 10 मिनट बाद नारियल छाप को विजई बना दिया गया चुनाव में हुए इस तरह के भ्रष्टाचार से ग्रामीण बौखलाए हुए हैं और पुनः चुनाव की मांग कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत तुरिया बीरा सरपंच प्रत्याशी मांजरेला तिग्गा ने कहा कि पीठासीन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर की आपसी मिली भगत से मतगणना में गड़बड़ी की गई है, मतगणना के बाद पहले गिलास छाप को 35 वोट से विजयी घोषित किया गया था वही 10 मिनट बाद नारियल छाप को विजयी बना दिया गया इस पुरे मामले के बाद पुन मतदान कराने की मांग हमारे द्वारा की गई है|