Team India : NZ के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलने से पहले ये स्टार खिलाडी रह सकता है टीम से बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम का एक युवा खिलाड़ी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गया है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज कल (27 जनवरी) से शुरू हो रही है। टीम इंडिया कीवी टीम को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर टी20 सीरीज में उतरेगी। वनडे सीरीज 3-0 से जीतने के बाद हार्दिक पंड्या एंड टीम टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सफाया करना होगा लक्ष्य।

पूरी सीरीज का यह स्टार खिलाड़ी बाहर

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कल होने वाले सीरीज के पहले मैच से पहले चोटिल हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ऋतुराज को कलाई में चोट लगी है और वह सीरीज से बाहर हो सकते हैं। ऋतुराज ने भारत के लिए अब तक 9 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 17 की औसत से 135 रन बनाए हैं। उनका अर्धशतक और 57 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। ऋतुराज गायकवाड़ ने श्रीलंका के खिलाफ 2021 में टी20 डेब्यू किया था। 2022 में उन्होंने अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था।

ऋतुराज गायकवाड़ को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई थी। वह चौथे ओपनर के तौर पर टीम में शामिल हुए थे। उनके अलावा शुभमन गिल, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ जैसे युवा सलामी बल्लेबाजों को भी टीम में जगह मिली है।

इस प्रकार है टीम इंडिया :

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा ( विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार।

संभावित प्लेइंग 11- ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button